Sunday, March 26, 2023
spot_img

मिर्जापुर : विंध्याचल में हनुमान मंदिर में 51 मन के लड्डू का भोग लगाएंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत


शुद्ध देसी घी के लड्डू तैयार हैं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत आज शाम मिर्जापुर आएंगे। महुवारी स्थित देवरहा हंस बाबा आश्रम में हनुमान जी को 51 मन के लड्डू का भोग लगाया जाएगा. राष्ट्र की उन्नति और शत्रु राष्ट्रों के शमन के लिए हम पवनसुत की पूजा करेंगे। वहीं विंध्य धाम में भी पूजा-अर्चना की जाएगी।

आरएसएस प्रमुख के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस महकमा भी अलर्ट मोड में है. देवराहा हंस बाबा आश्रम में परिसर में विराजमान हनुमान मंदिर, बाबा के मंच के साथ ही आश्रम गृह की साज-सज्जा की आदत हो गई है। शुद्ध देसी घी से बने 51 मन लड्डू प्रसाद के लिए तैयार हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए आश्रम के आसपास पुलिस बल तैनात है। बम निरोधक दस्ते की टीम ने जगह-जगह जांच की। अमरावती चौराहा से आश्रम तक सड़क की सफाई की गई है। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस व पीएसी बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति, सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा, थाना प्रभारी अतुल राय नगर दंडाधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद हैं.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments