महापंचायत के लिए पहुंचे किसान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बड़गांव थाना क्षेत्र के अंबेहाटाचंद में बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट के विरोध और बड़गांव में कटौती की मांग को लेकर ग्रीन एक्सप्रेस-वे पर जाने की मांग को लेकर थाने में आयोजित किसान महापंचायत में किसान आज दहाड़ मारेंगे. इसको लेकर किसानों का सुबह से ही आना शुरू हो गया था। इलाके में बड़ी संख्या में किसान जमा हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार हाल ही में अंबेहता चांद में प्रस्तावित बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट का विरोध करने पर प्रशासन द्वारा किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. भारतीय किसान मजदूर संगठन द्वारा इसके विरोध में पूर्व घोषित थाने में आयोजित किसान महापंचायत में सोमवार की सुबह से किसानों का जमावड़ा शुरू हो गया और निर्माणाधीन ग्रीन एक्सप्रेस-वे पर जाने के लिए बड़गांव में कटौती की मांग की गयी.
यह भी पढ़ें: मेरठ: जब बेटा-बेटी एक साथ इंस्पेक्टर बने तो गर्व से चौड़ा हुआ किसान का सीना, भाई-बहन ने पिता को किया सलाम
महापंचायत में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह के पहुंचने से पहले ही पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है. कस्बे में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है।
अंबेहाटाचंद, भगवानपुर, टपरी, मिर्जापुर, महेशपुर, दल्हेड़ी, चांदपुर आदि गांवों के किसान महापंचायत के लिए ट्रैक्टर-ट्राली लाने लगे हैं. महापंचायत पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। उधर, थाने में भोजन बनाने को लेकर सीओ देवबंद व संगठन के कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक भी हुई.
Source link
Recent Comments