Tuesday, May 30, 2023
spot_img

यूपी: आजम खां के शोषण के विरोध में कमिश्नर से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल


पिता आजम खान के साथ अब्दुल्ला आजम (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, परिवार और उनके समर्थकों के शोषण को लेकर सपा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभागायुक्त से मुलाकात करेगा.

यह फैसला सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिया है और प्रदेश अध्यक्ष को प्रतिनिधिमंडल भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रतिनिधिमंडल में संभल के सांसद, विधायक सहित कई पूर्व मंत्री व विधायक समेत 24 नेता शामिल होंगे.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बुर्के, राज्यसभा सांसद जावेद अली, संभल विधायक इकबाल महमूद, असमोली विधायक पिंकी यादव, मुरादाबाद सांसद डॉ. एसटी हसन, कुदरकी विधायक जियाउर रहमान बर्क, 24 सदस्यों के बीच। कांठ विधायक कमाल अख्तर, विधायक महबूब अली, पूर्व मंत्री जावेद आब्दी, विधायक नवाब जान, विधायक मोहम्मद फहीम इरफान शामिल होंगे.

इनके अलावा विधायक हाजी नासिर कुरैशी, विधायक नसीर अहमद खान, विधायक राम खिलाडी सिंह यादव, विधायक समरपाल सिंह, पूर्व विधायक यूसुफ अंसारी, सदस्य विधान परिषद शाहनवाज खान, जिलाध्यक्ष अमरोहा मस्तराम, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद डीपी यादव, संभल जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान, मुरादाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू भी मौजूद रहेंगे. वह संभागायुक्त से मिलकर प्रशासनिक उत्पीड़न से राहत की मांग करेंगे।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments