– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में बुधवार देर रात शादी समारोह से लौट रही कार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार सराफ व उसके नौकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक साथी फहीम घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय के अनुसार कस्बे गोसाईगंज निवासी सर्राफ संजय सोनी (45) अपने नौकर अजीत एवं कस्बे अमेठी निवासी साथी फहीम के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने कार से सुल्तानपुर गये थे.
वह देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लौट रहे थे। कार अनियंत्रित होकर बेली गांव के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार संजय व उसके नौकर अजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फहीम घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Source link
Recent Comments