Prayagraj News : माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन।
फोटोः अमर उजाला।
विस्तार
धूमनगंज थाना क्षेत्र के उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सोमवार को जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल की गयी. पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अपने अधिवक्ता विजय मिश्रा के माध्यम से यह अर्जी दाखिल कर दलील दी कि अपराध क्रमांक (114/2023) में पूरे परिवार को आरोपी बनाया गया है.
24 फरवरी 2023 को शाम छह बजे मेरे दोनों नाबालिग पुत्र एजाम अहमद व अबान अहमद को थाना धूमनगंज थाना पुलिस कानून के विरुद्ध ले गई, लेकिन आज दिनांक 27 फरवरी 2023 तक मेरे दोनों पुत्रों का पता नहीं चल रहा है.
थाने द्वारा न तो कोई सूचना दी जा रही है और न ही कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रार्थी ने आशंका जताते हुए कहा कि धूमनगंज पुलिस मेरे नाबालिग पुत्रों के साथ कोई अप्रिय घटना न करे. प्रार्थी ने आवेदन में न्यायालय से प्रार्थना की कि थाना धूमनगंज थाना पुलिस द्वारा विधि विरुद्ध की गई कार्यवाही से संबंधित प्रतिवेदन मंगवाने की कृपा की जाय। कोर्ट में हड़ताल के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। फिलहाल इस मामले का फैसला आना बाकी है।
Source link
Recent Comments