Saturday, June 3, 2023
spot_img

सोनभद्र: सोनभद्र से लापता तीन बहनें चंदौली के मकबरे में मिलीं, पूछताछ के बाद परिजनों को सौंपा


पुलिस वैन पर 112 नंबर अंकित किया गया है।
फोटोः अमर उजाला

विस्तार

हाल ही में थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई तीन मौसेरी बहनों को पुलिस ने चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र से बरामद कर लिया है. तीनों वहां बाबा लतीफशाह की मजार पर जियारत कर रहे थे। चचेरे भाई मिर्जापुर के मड़िहां होते हुए वहां पहुंचे थे। सोनभद्र और मिर्जापुर जिले की पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। बरामद तीनों बहनों को पुलिस ने पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में मड़िहां के एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी : घर में तीन शव मिलने से मची हड़कंप पिता-पुत्र और बच्चे की लाश देख दंग रह गई पुलिस!

शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से बुधवार की शाम तीन चचेरे भाई अचानक लापता हो गए थे. घंटों बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर बीती देर रात पुलिस में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और लापता बहनों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर शाहगंज पुलिस मड़िहान पहुंची और वहां से सुराग मिलने के बाद चंदौली जिले के चकिया पहुंची.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments