Sunday, June 4, 2023
spot_img

उप निकाय चुनाव 2023: उन्नाव शहर में बीजेपी जीती, गंगाघाट और बांगरमऊ में निर्दलीय जीते


जश्न मनाते उन्नाव नगर पालिका से अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी श्वेता मिश्रा व कार्यकर्ता व समर्थक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उन्नाव में नगर निकाय में उन्नाव नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का वह आसन जहां कमल खिला था। वहीं गंगाघाट की सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई. यहां निर्दलीय ने झंडा लहराया। इसके अलावा बांगरमऊ में भी निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई. जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। 13 पदों पर निर्दलीयों ने कब्जा किया। उन्नाव नगर परिषद में भाजपा की श्वेता मिश्रा ने सपा की नीतू पटेल को 6861 मतों से हराया। और गंगाघाट में निर्दलीय उम्मीदवार कौमुदी पांडे ने बीजेपी की रंजना गुप्ता को 21402 वोटों से हराया.

बांगरमऊ सीट से निर्दलीय रामजी गुप्ता ने सपा के मुफीस अहमद को 4515 मतों से हराया. नगर पंचायत में फतेहपुर चौरासी से भाजपा के मिथलेश कुमार, न्योतनी से ओम प्रकाश और भगवंतनगर से आशीष शुक्ला जीते हैं. निर्दलीय गजला अंसारी रसूलाबाद, रेनू गुप्ता पुरवा, अनीता उगु, राकेश औरास, बृज किशोर हैदराबाद, अब्दुल रईस कुरसठ, समरजीत मोहन, सुशील बीघापुर, गरिमा बाजपेयी सफीपुर, रूबी खातून गंजमुरादाबाद, दिलीप नवाबगंज लश्करी और अचलगंज में लक्ष्मी वर्मा ने सभापति की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. इनमें नवाबगंज में भी कांटे की टक्कर रही। यहां दिलीप लश्करी महज चार वोट से जीत गए।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments