Tuesday, May 30, 2023
spot_img

नगर निकायों के महापौर, अध्यक्ष व पार्षदों ने शपथ ली

लखनऊ: विभिन्न नगर निगमों के नवनिर्वाचित महापौरों, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अध्यक्षों व शहरी स्थानीय निकायों के पार्षदों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ.

लखनऊ सुषमा खड़कवाल (लाल रंग में) शपथ लेने के बाद। (एचटी)

शेष महापौरों, अध्यक्षों और पार्षदों का शपथ ग्रहण शनिवार को होगा।

मेरठ नगर निगम में वंदे मातरम गाने को लेकर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बीच झड़प हो गई। मारपीट का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में, युद्धरत समूहों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को बुलाया गया।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित पार्टी मेयर हरिकांत अहलूवालिया के शपथ ग्रहण समारोह में मेरठ से भाजपा लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी उपस्थित थे. विभिन्न राजनीतिक दलों के 90 नवनिर्वाचित पार्षद भी उपस्थित थे। एआईएमएम के एक नेता ने कहा कि उनकी पार्टी के चार पार्षदों को शपथ नहीं दिलाई गई। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम पार्षदों को शनिवार को नगर निगम कार्यालय में शपथ दिलाई जाएगी।

लखनऊ की नवनिर्वाचित महापौर सुषमा खड़कवाल और 110 पार्षदों को लखनऊ के प्रमंडलीय आयुक्त रोशन जैकब ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद थे.

वाराणसी के नवनिर्वाचित मेयर अशोक तिवारी ने पद और गोपनीयता की शपथ संस्कृत में ली। शंखनाद और हर-हर महादेव के जयकारों के बीच वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में मेयर को शपथ दिलाई।

प्रयागराज के नवनिर्वाचित मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को केपी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शपथ दिलाई. 100 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को भी शपथ दिलाई गई।

झांसी में नवनिर्वाचित महापौर बिहारी लाल आर्य व 60 वार्ड पार्षदों को संभागायुक्त आदर्श सिंह ने शपथ दिलाई. मुरादाबाद में संभागायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने पंचायत भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल व 70 नगरसेवकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद मौजूद रहे.

तिलक इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी रवि रंजन ने फिरोजाबाद की नवनिर्वाचित महापौर कामिनी राठौर सहित 70 पार्षदों को शपथ दिलाई. भाजपा विधायक मनीष असिजा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

संभल की नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एआईएमआईएम की आशिया मुशीर को पद की शपथ दिलाई गई। कुशीनगर में पडरौना नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय जायसवाल को शपथ दिलाई गई. उन्नाव में नगर पंचायत की नवनिर्वाचित सभापति रेणु गुप्ता को अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) ने शपथ दिलाई.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments