Saturday, June 3, 2023
spot_img

वाराणसी क्राइम : कमरे का ताला तोड़ नकदी उड़ा ले गए चोर


वाराणसी क्राइम : चैन की नींद सोता रहा परिवार, कमरे का ताला तोड़ नकदी और जेवरात लेकर भागे चोर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय में एक कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व जेवरात की चोरी कर ली. चोरी करने के बाद चोर वहां से भाग गए और बगल के कमरे में सो रहे परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी. सुबह उठने के बाद फोन पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें- साथ जिएं, साथ मरें: मिर्जापुर हादसे में काशी की जुड़वा बहनों की मौत, सड़क पार कर रहे थे तो…

जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय में खुनखुन पटेल का मकान है. खुनखुन के अनुसार घर में अन्य जगहों पर जगह की कमी के कारण पूजाघर में रखी अलमारी में अनाज और गहने और पैसे भी रखे जाते थे। पीड़िता ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए. रात करीब 12 बजे के बाद वहां पहुंचे चोर पूजाघर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद हैंगर पर रखी चाबी लेकर अलमारी खोली और 92 हजार रुपए नकद व एक पैजनी, छह पायल, एक मंगलसूत्र, एक हाथ की चूड़ी, एक कमरबंद, एक नथिया, एक मांग टीका, एक सोने की अंगूठी, छह रख लिए. मीना के जोड़े, चाबी की अंगूठी चुरा ली। गायब गहनों की कीमत करीब दो लाख बताई जा रही है। सुबह साढ़े तीन बजे के करीब जब परिजन उठे तो कमरे का ताला टूटा देख हैरान रह गए। अंदर जाने पर पता चला कि अलमारी भी खुली हुई थी और सामान भी बिखरा हुआ था। इसके बाद परिजन शोर मचाने लगे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं पीड़िता द्वारा यह भी बताया गया कि ऐसा लगता है कि चोर को इसकी जानकारी पहले से थी. कमरे में घुसकर चोरों ने कीमती सामान व रुपये उड़ा लिए जबकि अन्य सामान को वहीं छोड़ गए। फिलहाल पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना को परिवार या किसी करीबी ने अंजाम दिया है. जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक पीड़िता द्वारा तहरीर नहीं दी गयी है, यदि तहरीर दी जाती है तो तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments