Wednesday, November 29, 2023
spot_img

यह मामला हैरतअंगेज, थाने में हुई शादी, पुलिसकर्मी बने बाराती


थाने में बजी शहनाई, पुलिसकर्मी बने बाराती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जौनपुर का सिंगरामऊ स्थानीय थाना शनिवार की रात शादी की शहनाइयों से गूंज उठा और बाराती पुलिसकर्मी बन गये। जहां पुलिस की मौजूदगी में स्वजातीय प्रेमी जोड़े की थाने के मंदिर में शादी करा दी गई. आसपास के लोग भी इस शादी के गवाह बने, उन्होंने भी दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. परिवार वाले खुशी-खुशी बहू को लेकर घर चले गए।

ये भी पढ़ें- सर्व सेवा संघ का मामला: आंखों में आंसू लेकर पैक किया सामान, कोई दरवाजा पकड़कर रोया तो किसी ने सुनाई व्यथा

पुलिस के मुताबिक, गायत्री देवी पुत्री नन्हकू फत्तूपुर थाना महराजगंज का राजबली पुत्र रामसूरत निवासी घाघरपारा बहरीपुर थाना सिंगरामऊ से एक साल से अधिक समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 20 जुलाई को लड़की अपने घर से भाग गई और अपने प्रेमी के घर रहने लगी. परिजनों ने खोजबीन की, जब पता नहीं चला तो थक हार कर घर बैठ गये. दो दिन पहले पता चला कि गायत्री घाघरपारा में राजबली के घर पर है, जब परिजन उसे लेने गये तो उसने जाने से इनकार कर दिया.

लड़की के परिजनों ने सिंगरामऊ थाने में बेटी के अपहरण की अर्जी दी। इसे संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष सिंगरामऊ ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। थानाध्यक्ष के समझाने के बाद भी प्रेमिका ने कहा कि मैं राजबली के साथ ही रहूंगी, अगर किसी ने जबरदस्ती की तो मैं आत्महत्या कर लूंगी. दोनों को बालिग देख थानाध्यक्ष ने परिजनों की सहमति से शनिवार की रात नौ बजे परिसर में स्थित शिव मंदिर में उनकी शादी करा दी. सभी पुलिसकर्मियों और परिजनों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान खुशी में थाने में सभी को मिठाइयां बांटी गईं. इस शादी को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कन्नौजिया ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी संपन्न करायी गयी.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments