सांकेतिक फोटो
– फोटो: सोशल मीडिया
विस्तार
इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती ने शुक्रवार को प्रदेश के 24 अपर जिला जजों की तबादला सूची जारी कर दी। तबादला सूची के मुताबिक, कौशांबी में तैनात एडीजे सुशील कुमारी अब प्रयागराज की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगी, जबकि एडीजे पूनम सिंघल कौशांबी से स्थानांतरित होकर बदायूं में कार्यभार संभालेंगी. स्पेशल जज सीबीआई गाजियाबाद के पद पर तैनात आलोक कुमार यादव अब लखनऊ के एडीजे होंगे। उनके स्थान पर पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रेमेंद्र कुमार को आगरा में विशेष न्यायाधीश सीबीआई के पद पर तैनात किया गया है.
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सुल्तानपुर, नवनीत कुमार गिरि को उसी पद पर फैजाबाद स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, लखनऊ परिवार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायाधीश आशीष कुमार चौरसिया लखनऊ के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कानपुर नगर प्रथम कांत को बलिया और एडीजे निशा झा को सिद्धार्थनगर से सीतापुर भेजा गया है.
Source link
Recent Comments