रोते-बिलखते परिजन।
फोटोः अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर के सहजनवां स्थित कालेसर मोक्ष धाम में रविवार की शाम हत्या किए गए पुत्रों व पिता के शवों को एक ही चिता पर जलाए जाने पर सभी की आंखें नम हो गईं. अवधेश के छोटे भाई शिवम ने मुखाग्नि दी। इस दौरान मौजूद ग्रामीण, परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। मासूम बच्चों की मौत लोगों को और भी पीड़ा दे रही थी। लोगों ने यह भी कहा, अगर अवधेश की गलती थी तो उसने बच्चों को क्यों मारा?
शव के मोक्ष धाम पहुंचने से पहले दादी सुभावती सड़क किनारे खड़ी थीं। बेटे के शव से लिपट कर वह जोर-जोर से रोने लगी। साथ ही अपने पोतों की लाशों से लिपटकर बेसुध हो गई। मौजूद परिजनों व रिश्तेदारों ने किसी तरह उन्हें संभाला और फिर घर ले गए. मोक्ष धाम में मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों की आंखें नम हो गईं।
अवधेश गुप्ता के सबसे छोटे भाई शिवम ने शाम 6 बजे तीनों शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया। मौके पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह व सहजनवां थाने के एसएसआई अवधेश पांडेय सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
Source link
Recent Comments