आगरा मेट्रो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मेट्रो ट्रेन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। गुजरात के सूरत से तीन और मेट्रो ट्रेनें आगरा पहुंचीं। अब इनकी संख्या पांच हो गई है। एक और मेट्रो ट्रेन आनी बाकी है। दिसंबर में ताज ईस्ट से जामा मस्जिद स्टेशन तक ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।
कुछ महीने प्रतीक्षा करें
उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन के पीआरओ पंचानन मिश्रा ने बताया कि इस साल दिसंबर से मेट्रो ट्रेनों में यात्री सफर कर सकेंगे। पहले चरण में आगरा पूर्व से जामा मस्जिद तक 6 किमी की दूरी में ट्रेनें चलेंगी। इसमें रूट पर आने वाली तीन ट्रेनें और जाने वाली तीन ट्रेनें होंगी। इसके लिए पांच ट्रेनें आ चुकी हैं, अगले महीने एक और ट्रेन आएगी।
इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर दिखी नहाती बहन की फोटो: गुस्से में घर पहुंचा भाई, सच्चाई सुनी तो परिजन सकते में
एक किलोमीटर टनल बनकर तैयार
रूट तैयार करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) गंगा और यमुना में सुरंग बना रही हैं। एक किलोमीटर की टनल लगभग तैयार हो चुकी है। आगरा किले से ताजमहल मेट्रो स्टेशन की ओर टनल बनाने का काम शुरू हो गया है। टीबीएम यमुना इस पर खुदाई कर रही है।
Source link
Recent Comments