Wednesday, November 29, 2023
spot_img

यूपी: प्राकृतिक आपदा से 24 घंटे में 13 लोगों की मौत, 13 जिलों के 385 गांवों में बाढ़, बचाव में जुटीं टीमें


वाराणसी में बाढ़ की एक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्राकृतिक आपदा से 13 लोगों की मौत हो गई है. फर्रुखाबाद में एक, रामपुर में पांच, हरदोई में चार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। बांदा और गाजीपुर में सर्पदंश से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण मैनपुरी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि यमुना और गंगा समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने से 13 जिलों के 385 गांव जलमग्न हैं. बाढ़ प्रभावित गांवों के 46,830 लोगों में से 4018 को 90 राहत शिविरों में ठहराया गया है। राज्य में बारिश से प्रभावित जिलों में खोज और राहत के लिए एनडीआरएफ की 7, एसडीआरएफ की 5 और पीएसी की 8 टीमें समेत कुल 20 टीमें जुटी हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 9583 सूखा राशन किट, 98,098 लंच पैकेट तथा 1250 डिग्निटी किट भी वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 792 बाढ़ राहत शिविर, 144 पशु शिविरों में 1,52,743 पशुओं के चारा-पानी के साथ टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है. 413 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं। 284-मेडिकल टीम का गठन किया गया है. बचाव कार्य में 116 नावें भी लगाई गई हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की लगभग 2000 गौशालाओं की 3,72,643 गायों एवं अन्य पशुओं के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था भी की गई है। प्रदेश के सभी संवेदनशील जिलों में राहत चौपाल का आयोजन किया जा रहा है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments