फतेहगंज पश्चिम से नवनिर्वाचित अध्यक्ष इमराना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मशहूर स्मैक तस्कर और गैंगस्टर शाहिद उर्फ कल्लू डॉन की पत्नी इमराना के बरेली की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिम की अध्यक्ष चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं. लोग पोस्ट कर हैरानी जता रहे हैं। इलाके के एक निवासी ने लिखा कि पैसा है तो ही चुनाव लड़ो, नहीं तो घर बैठो। साहब ये स्मैकगंज है यहाँ सब बिकता है।
स्मैक की लत ने कबड्डी कल्लू को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मशहूर तस्कर बना दिया। हिस्ट्रीशीटर से गैंगस्टर तक का सफर तय करने के बाद वह डॉन बन गया। उसकी पत्नी इमराना भी स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुकी है। यह और बात है कि इस बार जनता ने उन्हें सम्माननीय बना दिया।
Source link
Recent Comments