फोटोः अमर उजाला
विस्तार
यूपी स्थानीय निकाय चुनाव का पहला चरण संपन्न होने के साथ ही शासन स्तर पर स्थानीय निकायों के गठन की तैयारी शुरू हो गई है. दूसरे चरण के चुनाव के बाद नतीजे आने में बमुश्किल एक हफ्ता बचा है, इसलिए सरकार की कोशिश है कि नतीजे आने के एक हफ्ते के अंदर सभी निर्वाचित महापौरों और अध्यक्षों को शपथ दिलाने के साथ-साथ निकायों का गठन भी पूरा कर लिया जाए. . इसके लिए सभी डीएम को अधिकृत करने का विचार है। जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा।
नगर विकास विभाग ने इसका खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। 2017 के नगर निकाय चुनाव का परिणाम दिसंबर में आया और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जल्द ही शपथ दिलाई गई, लेकिन निकाय बोर्ड की बैठक देरी से हुई.
इसे भी पढ़ें- नफा-नुकसान का आकलन करने में जुटी सुभासपा और निषाद पार्टी राजभर बोले, जिससे हमारा फायदा, निषाद बोले…
इसे भी पढ़ें- फैमिली सर्वे के जरिए हर घर का डेटा जुटा रही सरकार, यूपी में नामांकन अभियान जारी
कई निकायों में बोर्ड की पहली बैठक शपथ ग्रहण के एक महीने बाद हो सकती है। चूंकि अधिनियम के तहत गठित निकायों का कार्यकाल बोर्ड की पहली बैठक के दिन से जुड़ा हुआ है, बोर्ड की देर से बैठकें होने के कारण कई निकायों का कार्यकाल इस साल जनवरी के अंत तक समाप्त हो सकता है।
इसे देखते हुए सरकार का प्रयास है कि इस बार शपथ लेने के साथ-साथ स्थानीय निकायों की पहली बैठक भी कुछ दिनों में हो ताकि सभी नगरीय निकायों का कार्यकाल कमोबेश समाप्त हो. एक निश्चित समय पर। सूत्र बताते हैं कि कुछ बड़े नगर निगमों को छोड़कर बाकी जगहों पर डीएम से लेकर सभी नगरीय निकायों के शपथ ग्रहण की योजना तैयार की जा रही है. यह प्रक्रिया खासतौर पर उन जगहों पर लागू होगी, जहां नगर निगम नहीं हैं।
Source link
Recent Comments