शाहजहांपुर मेयर प्रत्याशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आखिर वह घड़ी आ ही गई, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शाहजहांपुर को शनिवार दोपहर अपना पहला मेयर मिल जाएगा। जिले में पांच स्थानों पर मतगणना जारी है। जीएफ कॉलेज में नगर निगम व कांट नगर पंचायत के मतगणना हो रही है. शाहजहांपुर मेयर पद के लिए पहली बार मैदान में कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं।
मेयर पद के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच माना जा रहा है। बीजेपी से अर्चना वर्मा और सपा से माला राठौड़ चुनाव लड़ चुकी हैं. कांग्रेस से निकहत इकबाल और बसपा से शगुफ्ता अंजुम मैदान में हैं। नगर निगम क्षेत्र के 60 वार्डों के पार्षद पद के लिए 404 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतगणना से कुल 1705 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
वर्ष 2017 में चार नगर पालिकाओं और छह नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुए थे। शाहजहांपुर नगर पालिका के नगर निगम बनने के बाद नगर पालिकाओं की संख्या घटकर तीन रह गई है। वहीं कलां, बांदा व निगोही ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा मिला है. इस बार आठ नगर पंचायतों में अध्यक्ष का चुनाव होगा।
Source link
Recent Comments