Saturday, June 3, 2023
spot_img

वाराणसी हादसा: रिटायर्ड फौजी की सड़क हादसे में मौत, लोगों ने बताया इस जगह क्यों होते हैं हादसे? – वाराणसी हादसा: सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत, लोगों ने बताया हादसे क्यों होते हैं


सड़क दुर्घटना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

वाराणसी में एक शादी समारोह से लौट रहे एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की सड़क हादसे में मौत होने की खबर है. बताया जा रहा है कि लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हीरा लॉन के पास बावनबीघा में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जहां देर रात एक कार डिवाइडर से टकरा गई, तो आनन-फानन में कुछ लोगों ने बुरी तरह घायल कार चालक को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन शव को अपने भक्तिनगर कॉलोनी स्थित आवास ले गए। पुलिस से सूचना मिलने पर पंचायत नामा भरकर शव सुपुर्द कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: बेहद खतरनाक था परवेज और रईस अहमद का मंसूबा, मुस्लिम युवकों को भेज रहे भड़काऊ संदेश, कई खुलासे

बताया जा रहा है कि रात करीब डेढ़ बजे भक्तिनगर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त फौजी अनिल कुमार सिंह एक शादी समारोह से लौट रहे थे. अंधेरा होने के कारण डिवाइडर दिखाई नहीं दिया और कार टकरा गई। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया, कुछ लोगों ने उसे किसी तरह दीनदयाल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार उक्त स्थान पर पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments