Saturday, June 3, 2023
spot_img

वाराणसी: कांग्रेस नेता ने योगी सरकार को घेरने के लिए रेप पीड़िता का वीडियो ट्वीट किया, किरकिरी के बाद डिलीट कर दिया


अश्लील वीडियो देखते हुए मर गया

विस्तार

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष व वाराणसी निवासी पूर्व मंत्री अजय राय ने शुक्रवार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरने की गंभीर भूल की है. उन्होंने वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र की एक रेप पीड़िता के आरोपी द्वारा बनाए गए वीडियो को ट्वीट किया। ट्विटर पर गुस्सा आने के बाद कांग्रेस नेता को अपनी बड़ी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया। इस बीच ट्विटर यूजर्स ने अजय राय को उनकी इस बड़ी गलती के लिए जमकर खरी खोटी भी सुनाई.

इसे भी पढ़ें- Video Viral: सपा जिलाध्यक्ष की फिसली जुबान, अपनी ही पार्टी की सरकार को बताया ‘गुंडागर्दी’, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

कांग्रेस नेता अजय राय ने ट्वीट कर कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जिले वाराणसी के पिंडरा विधानसभा का यह वीडियो मानवता को शर्मसार करने वाला है. ट्रिपल इंजन सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.” इस ट्वीट के साथ अजय राय ने गैंगरेप के चारों आरोपियों द्वारा पीड़िता का वायरल वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. गौरतलब है कि रेप पीड़िता की पहचान उजागर करना आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) में इसके लिए सजा का प्रावधान है।

वहीं, वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस की ओर से अजय राय के ट्वीट का कोई जवाब नहीं आया है। इसके साथ ही अजय राय की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उन्होंने इतनी बड़ी गलती कैसे और क्यों की?


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments