Wednesday, November 29, 2023
spot_img

वाराणसी: टीका चंदन लाने वालों से फुल हैं बनारस के घाट, तीर्थ पुरोहितों ने प्रशासन से की हटाने की मांग


काशी तीर्थ पुरोहित संघ की बैठक
– फोटो: सोशल मीडिया

विस्तार


काशी तीर्थ पुरोहित संघ ने शनिवार को दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा मंदिर पर बैठक की। घाटों पर टीका लगवाने वालों की बढ़ती संख्या पर पुजारियों ने चिंता जताई। कहा कि ऐसे लोगों की कोई पहचान नहीं होना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है. पर्यटकों और आगंतुकों के मोबाइल, पर्स और अन्य सामान चोरी हो रहे हैं।

पुजारियों ने प्रशासन से इन तत्वों को घाटों से बाहर करने और घाटों पर पुलिस ड्यूटी लगाने की मांग की. साथ ही अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। संघ के अध्यक्ष कन्हैया त्रिपाठी ने कहा कि तीर्थ पुरोहितों को घाटों पर टीका-चंदन लगाने, दान-दक्षिणा लेने का अधिकार है.

ये भी पढ़ें: शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित को इंस्पेक्टर ने पीटा, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने सिखाया सबक

पंडित किशोरी रमण दुबे बाबू महाराज ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद ऐसे तत्वों की भरमार हो गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ कई बार पुलिस से शिकायत की गई. फिर भी सुनवाई नहीं हुई. बैठक में जगदीश पांडे, संजय पांडे, रामाश्रय पांडे, जगदीश चौबे, नीरज, शनि मौजूद रहे।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments