वाराणसी में बदला मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिछले कई दिनों से पूर्वांचल और वाराणसी में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. सोमवार की सुबह नम हवा चलने और बादलों की आवाजाही से मौसम सुहावना हो गया। जिस तरह से बादल दिखाई दे रहे हैं उससे तेज हवा और बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: नशे में धुत व्यक्ति ने राहगीर का पीछा कर की पिटाई, बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा
वहीं, दो दिनों से चली आ रही पुरवा हवाओं से सोमवार सुबह तेज धूप और गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली। सुबह से चल रही नम हवाओं ने भी गर्मी से राहत दी। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि एक-दो दिन यहां ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखा जा सकता है।
Source link
Recent Comments