वाराणसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्वांचल समेत कई जिलों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. बुधवार की सुबह चली पश्चिमी हवा से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। सुबह चली हवा ने तो राहत दी, लेकिन उसके बाद धूप निकली तो परेशानी बढ़ गई। सुबह सात बजे इतनी तेज धूप निकली कि निकलना मुश्किल हो गया है।
इसे भी पढ़ें- भदोही में बोले केशव प्रसाद मौर्य- ‘सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में जा चुके हैं’, विपक्ष पर किया जमकर हमला
यहां तीन दिन के अंदर तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को 38.2 डिग्री सेल्सियस के बजाय बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि तीन से चार दिन तक गर्म हवाएं चलने की संभावना है. इस बीच तापमान में और इजाफा होने की संभावना है।
Source link
Recent Comments