वाराणसी में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शनिवार को सुबह नम हवाओं के चलने और दिन में बादलों की आवाजाही के बाद रात में बारिश हुई। करीब एक सप्ताह से बारिश न होने और उमस बढ़ने से लोग बेहाल थे। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का सिस्टम बना है. इसके चलते मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। नम हवाएं चलने से दो-तीन दिन तक हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- पुलिस की पाठशाला: डीसीपी वरुण जोन ने पढ़ाया सुरक्षा का पाठ, कहा- किसी भी अपराध और घटना की तुरंत दें जानकारी
शनिवार सुबह से ही 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. दोपहर में धूप खिली रही। शाम करीब पांच बजे भी शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. आखिरकार रात करीब साढ़े आठ बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। इसके बाद उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। शनिवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Source link
Recent Comments