Sunday, December 10, 2023
spot_img

ग़ाज़ीपुर:कबड्डी मैच देखने के दौरान अचानक बिगड़ी सिपाही की तबीयत, जिला अस्पताल में मौत


एसपी पहुंचे गाजीपुर जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजीपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही विपिन पटेल (33) की शुक्रवार की रात अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मीरजापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के कदवा निवासी विपिन पटेल गाजीपुर पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात थे।

देर शाम पुलिस लाइन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विपिन पटेल भी अपने साथियों के साथ मैच देख रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. साथी पुलिसकर्मी उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी.

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी का एएसआई सर्वेक्षण; महज 67 दिन में पूरी हुई मामले की सुनवाई, हिंदू पक्ष फैसले को क्यों बता रहा बड़ी जीत?

गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. बताया कि रात करीब आठ बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने सिपाही विपिन पटेल को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. घटना की जानकारी विपिन पटेल के परिजनों को दे दी गई है. ये घटना बेहद दुखद है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments