Sunday, June 4, 2023
spot_img

भारत के इस पड़ोसी देश में छिपकर बैठा है अमृतपाल सिंह! मोदी सरकार ने लिखा पत्र, कहा- तीसरे देश भागने की न दें इजाजत

Amritpal Singh

Creative Common

भारत ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया है कि भगोड़े कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भाग जाने की अनुमति नहीं दी जाए और यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य नकली पासपोर्ट का उपयोग करके भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर भारत में लगातार छापेमारी जारी है। वहीं भगोड़े अमृतपाल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि अमृतपाल भारत के पड़ोसी देश नेपाल में छुपा बैठा है और वहां से किसी तीसरे देश में भागने की फिराक में है। भारत ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया है कि भगोड़े कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भाग जाने की अनुमति नहीं दी जाए और यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य नकली पासपोर्ट का उपयोग करके भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। 

इकोनॉमिक टाइम्स ने काठमांडू पोस्ट अखबार के हवाले से बताया है कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को कांसुलर सेवा विभाग को भेजे पत्र में सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि यदि सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। पत्र ने प्राप्त पत्र की प्रति का हवाला देते हुए इस बात का खुलासा किया है कि अमृतपाल सिंह फिलहाल नेपाल में छिपा हुआ है। भारत सरकार की तरफ से नेपाल के मंत्रालय से अनुरोध है कि वह आप्रवासन विभाग को सूचित करे कि अमृतपाल सिंह को नेपाल के रास्ते किसी तीसरे देश की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाए और यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके इस मिशन की सूचना के तहत नेपाल से भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। 

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments