Sunday, June 4, 2023
spot_img

बड़े पैमाने पर स्वयंसेवी अभियान के साथ संपन्न होगा Charles III का राज्याभिषेक समारोह

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Commons

चार्ल्स तृतीय द्वारा सार्वजनिक सेवा पर जोर दिए जाने के मद्देनजर बकिंघम पैलेस ने इस आयोजन की परिकल्पना की है। ‘‘बिग हेल्प आउट’’ कार्यक्रम समाज के विभिन्न तबकों के लोगों को स्वयं प्रयास करने और अपने स्थानीय क्षेत्रों के लिए किए जा रहे कार्यों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है।

ब्रिटेन के महाराजा के रूप में चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक समारोह सोमवार को समाप्त हो रहा है और इस दौरान ‘‘बिग हेल्प आउट’’ नामक एक राष्ट्रव्यापी स्वयंसेवी पहल की जाएगी और इसमें परमार्थ एवं स्थानीय समुदाय संस्थाओं के लिए करीब 80 लाख अवसर होंगे।
चार्ल्स तृतीय द्वारा सार्वजनिक सेवा पर जोर दिए जाने के मद्देनजर बकिंघम पैलेस ने इस आयोजन की परिकल्पना की है। ‘‘बिग हेल्प आउट’’ कार्यक्रम समाज के विभिन्न तबकों के लोगों को स्वयं प्रयास करने और अपने स्थानीय क्षेत्रों के लिए किए जा रहे कार्यों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति एक ‘‘लंच क्लब’’ में इस पहल में शामिल हुए वहीं विपक्षी लेबर नेता कीर स्टारर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के स्वयंसेवी प्रतिक्रिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
सप्ताहांत के राज्याभिषेक समारोह के व्यस्त कार्यक्रम के बाद महाराजा और महारानी को आराम का एक दिन मिला है। शाही परिवार के अन्य सदस्यों को विभिन्न स्वयंसेवी कार्यक्रमों में प्रतिनियुक्त किया गया है।
राजमहल के अनुसार राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केटबर्कशायर में स्वयंसेवकों के साथ ‘‘अप्टन स्काउट हट’’ नामक इमारत के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में शामिल हुए।

‘‘अप्टन स्काउट हट’’ 1982 में बनाया गया था और इसका इस्तेमाल क्षेत्र में विभिन्न समुदायों द्वारा किया जाता है।
बकिंघम पैलेस के अनुसार, लंबे राज्याभिषेक समारोह के अंतिम दिन आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न समुदायों को एक साथ लाना और 70 साल के अंतराल के बाद आयोजित ऐतिहासिक घटना के मौके पर स्थायी स्वयंसेवी विरासत बनाना है।
उल्लेखनीय है कि लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में शनिवार को एक भव्य समारोह में चार्ल्स तृतीय का ब्रिटेन के 40वें महाराजा के रूप में आधिकारिक राज्याभिषेक किया गया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments