प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, “भारत-रूस द्विपक्षीय व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को पूरी क्षमता से संचालित करने के लिए दोनों पक्षों ने साथ काम करने के लिए सहमति जताई। इसमें व्यापार घाटा और बाजार संबंधी मुद्दों से भी निपटने पर सहमति जताई गई।”
जयशंकर और मान्तुरोव ने भारत-रूस अंतर-सरकारी व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) की सह-अध्यक्षता की।
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, “भारत-रूस द्विपक्षीय व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को पूरी क्षमता से संचालित करने के लिए दोनों पक्षों ने साथ काम करने के लिए सहमति जताई। इसमें व्यापार घाटा और बाजार संबंधी मुद्दों से भी निपटने पर सहमति जताई गई।”
जयशंकर और मान्तुरोव ने मॉस्को में नवंबर, 2022 में आईआरआईजीसी-टीईसी ढांचे के अंतर्गत विभिन्न कार्यसमूहों और उप-समूहों की प्रगति की समीक्षा और नयी दिल्ली में होने वाली अगली बैठक के लिए आधार तैयार करने के लिए निर्देश दिया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़
Recent Comments