Tuesday, September 26, 2023
spot_img

Pak प्रधानमंत्री शरीफ ने राष्ट्रपति अल्वी पर Imran Khan की पार्टी के इशारे पर चलने का आरोप लगाया

Imran Khan

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Commons

राष्ट्रपति अल्वी ने शुक्रवार को एक पत्र में शरीफ पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा पत्रकारों के खिलाफ कठोर बल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी पर पलटवार करते हुए उन पर राष्ट्राध्यक्ष के रूप में तटस्थ रहने के बजाय पक्षपातपूर्ण होने और अपनी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के इशारों पर चलने का आरोप लगाया।
राष्ट्रपति अल्वी ने शुक्रवार को एक पत्र में शरीफ पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा पत्रकारों के खिलाफ कठोर बल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

राष्ट्रपति अल्वी पदभार ग्रहण करने से पहले खान की पार्टी के सदस्य थे। उन्होंनेप्रधानमंत्री शरीफ से सभी अधिकारियों को पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) को पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के चुनाव उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार कराने में सहायता करने का निर्देश देने के लिए कहा था।
राष्ट्रपति अल्वी को लिखे अपने पांच पन्नों के पत्र में, शरीफ ने कहा कि वह ‘‘सरकार के रिकॉर्ड को ठीक करने’’ और राष्ट्रपति के ‘‘पक्षपातपूर्ण रवैये’’ को रिकॉर्ड पर लाने के लिए यह पत्र लिख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अल्वी की ओर से जारी बयान के कुछ हिस्से ‘‘विपक्षी राजनीतिक दल पीटीआई की एक प्रेस विज्ञप्ति की तरह जान पड़ते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ने कई मौकों पर अपनी शपथ का उल्लंघन किया, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर पिछले साल अप्रैल में नेशनल असेंबली को भंग करने का आदेश और प्रधानमंत्री चुने जाने पर शरीफ को शपथ दिलाने के अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करने में उनकी विफलता भी शामिल है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments