Friday, March 24, 2023
spot_img

Rahul Gandhi London: मैं यहां बोल सकता हूं पर भारत में इसकी इजाजत नहीं, लंदन में राहुल का PM मोदी और केंद्र पर बड़ा हमला

Creative Common

राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को नफरती विचारधारा वाला बताया। इसके साथ ही आरोप लगाया कि भारत की यूनिवर्सिटी में बोलने की इजाजत नहीं दी जाती है। राहुल ने ये आरोप लगाया कि वो कैम्ब्रिज या हॉवर्ड में तो बोल सकते हैं लेकिन देश की किसी यूनिवर्सिटी में अहम मुद्दों पर चर्चा तक नहीं कर सकते।

लंदन में कांग्रेस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला. इस दौरान राहुल ने कई मुद्दों पर केंद्र को जमकर घेरा। इंडियान ओवरसीज कांग्रेस की तरफ से आयोजित एक कार्य़क्रम में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को नफरती विचारधारा वाला बताया। इसके साथ ही आरोप लगाया कि भारत की यूनिवर्सिटी में बोलने की इजाजत नहीं दी जाती है। राहुल ने ये आरोप लगाया कि वो कैम्ब्रिज या हॉवर्ड में तो बोल सकते हैं लेकिन देश की किसी यूनिवर्सिटी में अहम मुद्दों पर चर्चा तक नहीं कर सकते। 

जब मैं वहां बोल रहा था तो सोच रहा था कि ये काफी अजीब है कि एक भारतीय नेता कैम्ब्रिज और हावर्ड में स्पीच दे सकता है। लेकिन वो एक भारत की यूनिवर्सिटी में भाषण नहीं दे सकता। कारण सिर्फ इतना है कि हमारी सरकार विपक्ष के किसी विचार, विपक्ष के किसी सिद्धांत पर चर्चा नहीं होने देती है। राहुल गांधी ने प्रवासी भारतीयों के मंच पर बीजेपी के साथ-साथ आरएसएस पर भी निशाना साधा।

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘कारण सिर्फ इतना है कि हमारी सरकार विपक्ष के किसी विचार, विपक्ष के किसी सिद्धांत पर चर्चा नहीं होने देती है। संसद भवन में भी यही होता है, जब भी हमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलना होता है, जैसे.. नोटबंदी, जीएसटी, यह तथ्य कि चीनी हमारी सीमा के भीतर घुसकर बैठे हैं…. हमें इन्हें (इन मुद्दों को) सदन में उठाने नहीं दिया जाता है।’’ इस पर वहां मौजूद करीब दो हजार लोगों द्वारा ‘‘शेम, शेम’’ (शर्म करो) के नारे लगाए गए। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है, लेकिन सच है और यह वह भारत नहीं है, जिसकी हम सभी को आदत है। 

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments