Sunday, December 10, 2023
spot_img

हूती विद्रोहियों के साथ वार्ता के लिए यमन की राजधानी पहुंचे Saudi अधिकारी

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Commons

हूती द्वारा संचालित ‘सबा’ समाचार एजेंसी ने बताया कि यमन में सऊदी अरब के राजदूत मोहम्मद बिन सईद अल जाबेर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल यमन में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों का संचालन करने वाली हूती की सर्वोच्च राजनीतिक परिषद के प्रमुख महदी अल मशत के साथ वार्ता करेगा।

यमन में नौ साल से जारी संघर्ष का समाधान निकालने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के तहत सऊदी अरब के अधिकारी ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों से बातचीत के लिए रविवार को यमन की राजधानी सना पहुंचे।
हूती द्वारा संचालित ‘सबा’ समाचार एजेंसी ने बताया कि यमन में सऊदी अरब के राजदूत मोहम्मद बिन सईद अल जाबेर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल यमन में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों का संचालन करने वाली हूती की सर्वोच्च राजनीतिक परिषद के प्रमुख महदी अल मशत के साथ वार्ता करेगा।
एजेंसी ने एक अज्ञात सूत्र के हवाले से बताया कि शनिवार को सना पहुंचा ओमानी प्रतिनिधिमंडल भी वार्ता में शामिल होगा।

हूती नेता मोहम्मद अल-बुकैती ने ट्वीट किया कि सऊदी अरब और ओमान के अधिकारी ‘‘क्षेत्र में व्यापक और स्थायी शांति प्राप्त करने के तरीकों’’ पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि हूती और सऊदी अरब के बीच शांति स्थापित करना ‘‘दोनों पक्षों की जीत होगी’’ और उन्होंने सभी पक्षों से ‘‘शांतिपूर्ण माहौल को बनाने’’ के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।
सऊदी अरब ने इस संबंध में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत के कार्यालय ने भी इस संबंध में टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments