Sunday, December 10, 2023
spot_img

Sitharaman ने अमेरिकी कारोबारी समुदाय से कहा भारतीय अर्थव्यवस्था आज पारदर्शी और ‘देखने योग्य’ है,

प्रतिरूप फोटो

ANI

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ की एक बैठक को संबोधित करते हुए सीतारमण ने शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि ये पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे डिजिटलीकरण सहित पथप्रदर्शक और भविष्य के सुधारों के परिणाम हैं।

वाशिंगटन। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी कारोबारी समुदाय से मंगलवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था आज पारदर्शी, खुली और ‘देखने योग्य’ है।
‘यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ की एक बैठक को संबोधित करते हुए सीतारमण ने शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि ये पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे डिजिटलीकरण सहित पथप्रदर्शक और भविष्य के सुधारों के परिणाम हैं।

सीतारमण ने कहा, ‘‘डिजिटलीकरण का भारतीय अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ा है, जिससे पारदर्शिता आई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब, भारतीय अर्थव्यवस्था छोटी नहीं है, यह पारदर्शी, खुली और ‘देखने योग्य’ है, अगर आप इस शब्द का इस्तेमाल करना चाहते हैं। बजट में हमने अगले 25 साल के लिए प्रस्ताव रखा कि भारत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का केंद्र बने।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments