Wednesday, November 29, 2023
spot_img

Britain में मतदान के बारे में फैसला नहीं कर पाए मतदाताओं का झुकाव प्रधानमंत्री Sunak की ओर: सर्वेक्षण

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Commons

‘द टाइम्स’ समाचार पत्र के सर्वे में पता चला है कि लगभग एक तिहाई मतदाता ये नहीं जानते कि वे किसे वोट देंगे या मतदान करेंगे भी अथवा नहीं। ‘यूजीओवी’ द्वारा किए गए सर्वे में पूछा गया कि ऋषि सुनक और विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर में कौन बेहतर प्रधानमंत्री होगा, तो 21 प्रतिशत ने सुनक जबकि आठ प्रतिशत ने स्टार्मर का समर्थन किया।

ब्रिटेन में अगले महीने स्थानीय चुनाव होने हैं, जिससे पहले शनिवार को एक नए सर्वे में संकेत मिले हैं कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को ऐसे मतदाताओं के बड़े हिस्से का झुकाव कंजरवेटिव पार्टी की ओर मोड़ने का लाभ मिल सकता है, जो अभी यह तय नहीं कर पाए हैं कि उन्हें किसे वोट देना है।
‘द टाइम्स’ समाचार पत्र के सर्वे में पता चला है कि लगभग एक तिहाई मतदाता ये नहीं जानते कि वे किसे वोट देंगे या मतदान करेंगे भी अथवा नहीं।
‘यूजीओवी’ द्वारा किए गए सर्वे में पूछा गया कि ऋषि सुनक और विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर में कौन बेहतर प्रधानमंत्री होगा, तो 21 प्रतिशत ने सुनक जबकि आठ प्रतिशत ने स्टार्मर का समर्थन किया।

सर्वे में कहा गया है, “मतदाताओं को अर्थव्यवस्था को संभालने के मामले मेंलेबर पार्टी की तुलना में सुनक और कंजरवेटिव नेताओं पर चार गुणा से भी ज्यादा भरोसा है। पिछले चुनाव में हमेशा इससे पता चला है कि लोग किस तरह मतदान करते हैं।”
चार मई को होने वाले स्थानीय परिषद के चुनाव से कुछ हफ्ते पहले हुए इस सर्वेक्षण में पता चला है कि अगर कल चुनाव हो जाएं तो ऐसे मतदाताओं की संख्या 16 प्रतिशत है जो यह “नहीं जानते” कि उन्हें किसको वोट देना है।
समाचार पत्र के सर्वेक्षण के अनुसार, “कंजरवेटिव और लेबर पार्टी के रणनीति निर्माताओं का मानना है कि ये समूह आम चुनाव होने पर सुनक को एक मौका दे सकता है जबकि लेबर पार्टी को बहुमत दिलाने की स्टार्मर की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है।”
हालांकि फिलहाल यह समूह ऋषि सुनक की ओर झुकाव रखता दिखाई दे रहा है, जो कंजरवेटिव पार्टी के लिए अच्छी खबर है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments