Tuesday, September 26, 2023
spot_img

भूखा रह जायेगा मुल्क…पुरानी बेइज्जती भुला शाहबाज फिर से कटोरा लिए पहुंचे IMF के पास

Prabhasakshi

पाकिस्तान के लोग उस बात से डरे है कि उनका मुल्क टूट जाएगा। सोशल मीडिया पर भी घबराहट साफ नजर आ रही है। पाकिस्तान की गरीबी में आटा गीला ऊपर से चेहरे का नक्शा भी बिगड़ रहा है।

पाकिस्तान को टूटने का डर सता रहा है। वहां की आवाम से लेकर शाहबाज सरकार तक कि रातों की नींद गायब है। दरअसल, भारत की नई संसद के अखंड भारत के नक्शे को देखकर पाकिस्तान की चेहरे की हवाईयां उड़ गई हैं। पाकिस्तान के लोग उस बात से डरे है कि उनका मुल्क टूट जाएगा। सोशल मीडिया पर भी घबराहट साफ नजर आ रही है। पाकिस्तान की गरीबी में आटा गीला ऊपर से चेहरे का नक्शा भी बिगड़ रहा है। 

शाहबाज शरीफ के सामने एक मुसीबत खत्म नहीं होती तो दूसरी खड़ी हो जाती है। इस साल जनवरी से विदेश मंत्री इशाक डार अपनी जनता को बरगला रहे थे कि बस किसी भी दिन आईएमएफ कर्ज में करोड़ों डॉलर दे डेगाम लेकिन वो सबकुछ झूठ निकला। आईएमएफ से पाकिस्तान को कुछ नहीं मिला। उल्टा पाकिस्तान में महंगाई का रिकॉर्ड बन गया। आईएमएफ ने शाहबाज शरीफ के लिए अपने दरवाजे बंद कर लिए। डिफॉल्ट से बचने के चक्कर में पाकिस्तान में महंगाई का रिकॉर्ड बन गया। आईएमएफ ने पाकिस्तान को 100 करोड़ डॉलर तो क्या 1 डॉलर भी नहीं दिया। अब शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ के सामने दोबारा झोली फैलाकर गुहार लगाई है।

मतलब पाकिस्तान चाहे या न चाहे उसके सामने आईएमएफ के सामने कटोरा फैलाने का ही ऑप्शन है। आखिर उसका दोस्त चीन कब तक उसके कटोरे में पैसा डालेगा। एक न एक दिन तो चीन भी हाथ खड़े कर सकता है। पाकिस्तान को आईएमएफ से 650 करोड़ डॉलर मिलना था। इस साल जनवरी से लेकर अब तक आईएमएफ के साथ आठ राउंड की बैठक हुई। लेकिन पाकिस्तान का कटोरा खाली ही रह गया। अब शाहबाज सरकार आईएमएफ से मिली उस बेइज्जती को भुलाकर फिर से उसी के पास जाने की तैयारी में है। अबकी बार ढाई हजार करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने के लिए आईएमएफ से गुहार लगाया है। इस बार शाहबाज सरकार ने आईएमएफ से बात की है।

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments